आज 27 सितम्बर है, 1907 में इसी दिन अपने आँगन में बन्दूक बोने वाले उस बच्चे का जन्म हुआ था,
जो जवान हो कर माँ भारती का सच्चा लाल बना ;
शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह
तो आइये अंग्रेजों को खदेड़ कर हमें आज़ादी दिलाने वालों में से प्रमुख इस शहीद को नमन करें
और देश के लिए मर मिटने के उसके जज़्बे को सलाम करें.
..................मेरा रंग दे बसन्ती चोला, मेरा रंग दे, ओ माई रंग दे बसन्ती चोला....... माई रंग दे बसन्ती चोला........